उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस स्मृति दिवस: सीएम योगी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, कहा- कुंभ की पूरे विश्व में हुई है सराहना - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी लखनऊ में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करते हुए सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.

सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

By

Published : Oct 21, 2019, 11:52 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. वहीं इस दौरान शहीदों को समर्पित शोक पुस्तिका सीएम योगी को भेंट की गई.

सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 28453 लोगों को प्रोन्नति प्रदान की गई है. वहीं 79972 लोगों को सेवायोजन सुविधा प्रदान की गई है. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की पूरे विश्व में सहारना हुई है. लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हुए. सकुशल आयोजन के लिए मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर थाना क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. दो लाख से अधिक लोगों ने यूपी कॉप ऐप का लाभ उठाया है.

कानून व्यवस्था पर बोले सीएम
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब तक 100 इनाम घोषित अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और वह मारे गए. वहीं 1631 अपराधी और 752 पुलिसकर्मी कार्रवाई में घायल हुए हैं. 10252 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 23773 अपराधियों को गैंगस्टर में जेल भेजा गया है.

नए थाने और चौकियों की स्थापना
सीएम ने कहा कि 16985 अभियुक्त की जमानत निरस्त करा कर जेल भेजे गए हैं. वर्तमान में कोई संगठित अपराधी जेल से बाहर नहीं है. जो जेल से बाहर है वह पुलिस कार्रवाई में मारे जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 39 नए थाने और 15 पुलिस चौकी की स्थापना की गई है. आतंकियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के साथ एटीएस का बेहतरीन समन्वय है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया आउटरीच प्रोग्राम 2019 का आयोजन


डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि
इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं. जो देश के लिए शहीद हुए हैं, जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना से युद्ध में अपनी जान लद्दाख में गवाई थी. यूपी में विगत 1 वर्ष में सुबोध कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, हर्ष चौधरी, हरेंद्र सिंह और सुरेश प्रताप सिंह ने अपनी जान गवाई है. इन्हें मैं अपनी और यूपी पुलिस की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details