लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. वहीं इस दौरान शहीदों को समर्पित शोक पुस्तिका सीएम योगी को भेंट की गई.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि 28453 लोगों को प्रोन्नति प्रदान की गई है. वहीं 79972 लोगों को सेवायोजन सुविधा प्रदान की गई है. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की पूरे विश्व में सहारना हुई है. लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हुए. सकुशल आयोजन के लिए मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर थाना क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. दो लाख से अधिक लोगों ने यूपी कॉप ऐप का लाभ उठाया है.
कानून व्यवस्था पर बोले सीएम
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब तक 100 इनाम घोषित अपराधियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है और वह मारे गए. वहीं 1631 अपराधी और 752 पुलिसकर्मी कार्रवाई में घायल हुए हैं. 10252 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 23773 अपराधियों को गैंगस्टर में जेल भेजा गया है.