लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस के नए मुख्यालय का सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक उद्घाटन किया. इसके पहले पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन जुलाई महीने में किया जाना था, लेकिन सीएम योगी के पास समय न हो पाने के कारण टाल दिया गया. इस अवसर पर पुलिस के आला अधिकारियों समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
40 हजार 179 वर्ग मीटर मे फैला है नया पुलिस मुख्यालय
फिलहाल इस बिल्डिंग में डीजीपी कार्यालय समेत समस्त पुलिस विभाग के कार्यालयों को जुलाई माह में ही शिफ्ट कर दिया गया था. इस बिल्डिंग का निर्माण सपा सरकार के दौरान ही शुरू कर दिया गया था. यह बिल्डिंग 40 हजार 178 वर्ग मीटर में फैली हुई है जो कि एक 9 मंजिला इमारत है. इसे बनाने में करीब 816. 31 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
ये भी पढ़ें: यूपी की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय होंगे कल्याण सिंह!
खास बात यह है कि इस बिल्डिंग में पुलिस के सभी मुख्य विभाग का कार्यालय है और सभी आला अधिकारी इसी बिल्डिंग में बैठते हैं.