लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के पीछे का कारण मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं को मूर्त रूप दिए जाने के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात करने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है.
लखनऊ: सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
सीएम योगी ने शनिवार को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मुलाकात के बाद योगी मंत्रिमंडल को विस्तार रूप दे सकते हैं. इससे पहले सीएम योगी बीजेपी के आलाकमान से मुलाकात कर चुके हैं.
सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात.
सरकार और संगठन में नए बदलाव को लेकर चल रही कवायद के बीच शनिवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. अलग-अलग बैठकों में पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं ने शिरकत की है.
Last Updated : Aug 17, 2019, 8:24 PM IST