लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर यूपी में पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इन छात्र-छात्राओं को मुलाकात के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया था.
लखनऊ: सीएम योगी ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं से की मुलाकात - लखनऊ ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर पर यूपी में पढ़ाई करने वाले जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं से की मुलाकात.
इसे भी पढ़ें-आज रात 8 बजे काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
वहीं इस मौेके पर यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और शासन के महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने इनसे मुलाकात के साथ ही कहा कि यह पहल संवाद स्थापित करने के लिए की गई है.