गोरखपुर:सीएम योगी ने रविवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (Maharana Pratap Education Council) के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में कहा कि गत एक दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के 80 फीसद संसाधनों का नेतृत्व करने वाले 20 देशों के समूह जी-20 का नेतृत्व प्राप्त किया. नेतृत्वकर्ता के रूप में अपना देश पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा. कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव में अपना देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए वैश्विक स्तर पर नए-नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है. 135 करोड़ की विशाल आबादी का अपना भारत देश पर दो सौ साल तक शासन करने वाले ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण है.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सीएम सीएम योगी ने कहा कि भारत के बढ़ते नेतृत्व के साथ उसके कोरोना प्रबंधन मॉडल की भी सदैव चर्चा होती रहेगी. पूरी दुनिया जब कोरोना से त्रस्त थी तब नागरिक हितों के प्रति अपनी ईमानदार प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए भारत देश हित में नई नई योजनाएं बना रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा इसी अवधि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित कर प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक बडा लक्ष्य रखा. यह शिक्षा नीति सर्वांगीण विकास का पथ प्रशस्त करती है. सभी शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़कर खुद को समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्वों के निर्वहन के लिए तैयार करें.
योगी ने कहा कि देश को विश्व की नम्बर एक और प्रदेश को देश में नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं है, नागरिकों को भी है. इसमें अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए योगदान देना होगा. इसके लिए कृषि, शिक्षा, प्रौद्योगिकी आदि सभी क्षेत्रों में रिसर्च एंड डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं. यह कृषि प्रधान राज्य है. यहां की भूमि सबसे उर्वर है, प्रचुर जल संसाधन हैं. यहां की प्रगति को डबल डिजिट में लाकर अर्थव्यवस्था को और अच्छा बनाया जा सकता है.
एपीजे कलाम व आरकेएस भदौरिया का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को किया प्रेरित
सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि हार के बाद भी जो हार नहीं मानता, वह नई प्रेरणा बन जाता है. इसलिए अच्छा स्थान न पाने वालों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. उन्होंने संस्थानों को सिर्फ शिक्षण तक ही सीमित न रहने और विद्यार्थियों से प्रतियोगी गतिविधियों में भी शामिल होने की अपील की. योगी ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए कहा कि जिसके जीवन में अनुशासन नहीं होगा. वह कभी लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकता. अनुशासनहीन व्यक्ति का जीवन पेंडुलम की भांति होता है. अनुशासन की महत्ता को समझते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ अनुशासन पर्व से होता है.
देश की प्रगति गाथा में होगा उत्तर प्रदेश का अहम योगदान : पूर्व एयर चीफ मार्शल भदौरिया
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भारतीय वायुसेना के पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वर्तमान समय में अपना देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. अगले एक दशक में यह प्रगति देश को कई क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अग्रणी बनाएगी. देश की इस प्रगति गाथा में उत्तर प्रदेश का अहम योगदान होगा. भदौरिया ने कहा कि अगले पांच साल में देश के लिए पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश में एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का लक्ष्य रखा है. देश के लक्ष्य का पांचवा भाग उत्तर प्रदेश ही पूरा करेगा तो सोचिए यहां हर क्षेत्र में कितना बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अर्थव्यवस्था के सभी भागों में तेजी से काम हुआ है. बदलाव के इस वातावरण से छात्रों को भी कई क्षेत्रों में अवसर मिलेंगे. उन्हें जरूरत है लगन और परिश्रम से इस वातावरण का फायदा उठाकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने की.
पूर्व एयर चीफ मार्शल ने कहा कि वर्तमान दौर में भारत महान शक्ति के रूप में उभर रहा है और कई क्षेत्रों में लीडर की भूमिका में आ चुका है. कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं. रिसर्च एंड डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स पर जोर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर समग्र विकास का इको सिस्टम विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डिफेंस चित्र में आत्मनिर्भरता के अभियान के तहत कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं. अत्याधुनिक फाइटर क्राफ्ट बनाने का काम चल रहा है तो नेवी में अपने देश में बने एयरक्राफ्ट इंडक्ट हो चुके हैं. जल्द ही तीनों सेनाओं की जरूरतें देश में ही पूरी होंगी. श्री भदौरिया ने कहा कि अपना देश डिजिटाइजेशन में लीड कर रहा है तो प्रौद्योगिकी और स्पेस सेक्टर में भी तेजी से विकास हो रहा है.
यह भी पढ़ें-उद्योगपति की शिक्षिका पत्नी से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, CCTV फुटेज से आरोपी गिरफ्तार