लखनऊ : 72वां गणतंत्र दिवस देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी धूमधाम ने मनाया जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी तथा अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष के बीच लिंग के आधार पर होने वाला भेदभाव हो या जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव हो, भारत के संविधान ने इस प्रकार की विकृति को कोई भी महत्व नहीं दिया है.
गणतंत्र दिवस : CM योगी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा - lucknow news
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि समाज में जाति-मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए.
CM योगी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा.
आज लखनऊ में मुख्य समारोह विधान भवन के सामने हो रहा है. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उन्होंने परेड की सलामी ली. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी समारोह में मौजूद हैं.
Last Updated : Jan 26, 2021, 12:21 PM IST