उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रण में कूदेंगे सीएम योगी, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट - लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब नवरात्रि के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा के विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. 10 अक्टूबर के बाद सीएम योगी की लगातार कई जनसभाएं होनी हैं, जिनमें वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए रैलियां करेंगे.

सीएम योगी

By

Published : Oct 9, 2019, 3:01 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 9:46 PM IST

लखनऊ: नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना कर शक्ति अर्जित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चुनावी रण में कूदेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे. यह उपचुनाव सीएम योगी के लिए काफी अहम है. वह हर हाल में इन सीटों पर चुनाव जीतना चाहेंगे. वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में भी पार्टी के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी चुनावी सभा कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे सीएम योगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई दिनों से गोरखपुर में गोरक्ष पीठ पर नवरात्र पूजन में थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ आ जाएंगे. 10 अक्टूबर को सुबह वह महाराष्ट्र दौरे पर निकलेंगे. महाराष्ट्र में जलगांव, कोलाबा, कांदिवली ईस्ट समेत अन्य क्षेत्रों में उनकी सभा होगी. इसके बाद वह वापस लखनऊ अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, कई दुकानों में आगजनी

सीएम योगी 11 अक्टूबर को सुबह करीब नौ बजे अपने सरकारी आवास से अमौसी एयरपोर्ट जाएंगे. वहां से वह हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे. हरियाणा में पंचकूला, अंबाला, जींद और सोनीपत में उनकी चुनावी सभाएं होंगी. इसके बाद शाम को करीब छह बजे वह वापस लखनऊ आ जाएंगे.

12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वहां हिसार, भिवानी, झज्जर में उनकी चुनावी सभाएं होंगी. यहां वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 13 और 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाराष्ट्र दौरा रहेगा. इस दौरान वह 13 अक्टूबर को चार सभाएं करेंगे. रात्रि विश्राम सोलापुर सिटी महाराष्ट्र में ही करेंगे. दूसरे दिन उनकी एक बार फिर सांगली, सोलापुर और औरंगाबाद जैसे कई स्थानों पर चुनावी सभाएं होंगी.

उत्तर प्रदेश में होंगी कई रैलियां
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़, मानिकपुर, चित्रकूट में जनसभाएं करेंगे. गोविंद नगर कानपुर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. लखनऊ कैंट में भी इसी दिन उनकी जनसभा निर्धारित है. वहीं 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा सीट, बहराइच में बलहा विधानसभा सीट, अंबेडकरनगर की जलालपुर और मऊ की घोसी सीट पर चुनावी सभाएं करेंगे. भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. इसी दिन रामपुर और अलीगढ़ में भी सीएम योगी की जनसभाएं होंगी.

Last Updated : Oct 9, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details