लखनऊःसीएम योगी आदित्यानाथ ने कोरोना के प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की. सीएम योगी ने यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन सभी एहितियात अवश्य बरतना चाहिए. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. विधानसभा चुनावों के उत्साह के बीच कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का महत्वपूर्ण कार्य भी जारी है.
सीएम योगी ने बताया कि विगत 24 घंटों में 01 लाख 80 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 844 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. वहीं 1647 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. यह अच्छे संकेत हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, 15-17 आयु वर्ग के लगभग 86℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है . 28 फरवरी तक के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र 92% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज भी दी जा रही है. अब तक 18% किशोरों ने दूसरी डोज भी प्राप्त कर ली है. यह स्थिति संतोषप्रद है. इसे लगातार जारी रखा जाए.