उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टैक्स में छूट और सस्ते श्रम से भारत में बढ़ेगा विदेशी निवेश: सीएम योगी - IIM लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IIM लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टैक्स में छूट और सस्ते श्रम से भारत में विदेशी निवेश बढ़ेगा. निवेशकों के लिए भारत एक सुअवसर की तरह है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी.

By

Published : Sep 22, 2019, 3:09 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में कमी कर जो माहौल बनाया है, उससे भारत और उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सस्ता श्रम और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर समेत कई ऐसे कारक हैं, जो भारत में निवेशकों को आने के लिए लालायित करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते सीएम.

सरकार के कदमों की सराहना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ रविवार को आईआईएम लखनऊ में अपनी तीसरी कार्यशाला के लिए पहुंचे. उन्होंने आईआईएम में ही मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार के उन कदमों की सराहना की, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से उठाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दोनों को इसके लिए बधाई दी और कहा कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था मंदी की शिकार हैं. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है. ऐसे में निवेश के लिए भारत का दावा मजबूत हुआ है. अब तक ग्लोबल स्तर पर निवेश के तीन चार प्रमुख स्थल थे, जिनमें चीन, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं, लेकिन अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर और महंगे श्रम की वजह से चीन का निवेश माहौल कमजोर हुआ है.

ये भी पढ़ें: कॉरपोरेट टैक्स में छूट से यूपी में बढ़ेगा निवेश: सीएम योगी

निवेश का अच्छा माहौल

उन्होंने कहा कि भारत में निवेशकों के लिए सस्ता श्रम पहले से उपलब्ध है. अब केंद्र सरकार ने टैक्स रेट कम कर दिए हैं. इससे निवेशकों को भारत में तैयार अपने उत्पाद को पूरी दुनिया में ले जाने का अवसर मिलेगा. अमेरिका और यूरोप के निवेशक जो चीन छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए भारत एक सुअवसर की तरह है. भारत में सरकार स्थिर है. सुरक्षा की गारंटी है और कम टैक्स रेट के साथ ही सस्ता श्रम उपलब्ध है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले सालों में कई राज्यों ने इज ऑफ डूइंग में बेहतर प्रदर्शन किया है. इससे निवेश का सबसे अच्छा माहौल भारत में है. उन्होंने कहा कि इसका फायदा उत्तर प्रदेश को भी मिलने जा रहा है. टैक्स रेट में कमी करने से कंपनियों के पास अधिक धन रहेगा और उनके द्वारा अधिक निवेश किया जा सकेगा. इससे अर्थव्यवस्था में अधिक रोजगार का सृजन भी होगा. उच्च विकास मांग एवं प्रोडक्टिविटी में वृद्धि से आमदनी भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है कार्यशाला: सतीश महाना
मुख्यमंत्री की वार्ता के प्रमुख बिंदु:

  • कारपोरेट टैक्स में छूट से कंपनियों पर टैक्स की प्रभावी दर 25.17% होगी .
  • नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां 15% की दर से आयकर भुगतान कर सकती हैं.
  • नई विनिर्माण कंपनियों के लिए सभी अधिशेष और उपकर समेत प्रभावी दर 17.01 प्रतिशत होगी.
  • कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती से गरीबों, बेरोजगारों पर सकारात्मक असर पड़ेगा.
  • विनिर्माण क्षेत्र में अधिक नौकरियां आएंगी.
  • कृषि और गैर कृषि व्यवसाय में श्रमिकों की मजदूरी दर बढ़ेगी.
  • कंपनियों के पास अधिक धन होगा तो नए निवेश के लिए कम मात्रा में लोन लेंगे, जिससे बैंक पर ऋण बोझ कम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details