लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश में हुई भारी बारिश और अति वृष्टि से प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराए. जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए. भारी बरसात से हुए जलभराव की समस्या का तत्काल निस्तारण हो.
सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन, मशीनरी और पंप लगाकर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करें. जनहानि और धनहानि पर प्रशासन तत्काल पहुंचकर अनुमन्य सहायता प्रदान करें. साथ ही पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन और अन्य विभागों के अधिकारियों को पूरी तरह से फील्ड पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.