उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : महिला दिवस से पहले CM योगी ने दिखाई पिंक बस सेवा को हरी झंडी - लखनऊ न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन निगम की 25 पिंक बस सेवाओं समेत कई अन्य सेवाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने पिंक बसों में तैनात महिला कंडक्टरों को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया.

सीएम योगी ने पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई

By

Published : Mar 6, 2019, 11:29 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन निगम की 25 पिंक बस सेवाओं, चार स्लीपर बस सेवाओं, 40 इंटरसेप्टर, 10 जनरथ बस सेवाओं और परिवहन विभाग की 3 ऑनलाइन सेवाओं के साथ ही 37 नए बस स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर पिंक बसों में तैनात महिला कंडक्टरों को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हाल ही में संपन्न हुए कुंभ में परिवहन निगम की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के बसों की व्यवस्था से ही उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने का अवसर प्राप्त हुआ.

सीएम योगी ने पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई

महिला स्पेशल पिंक बस सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखे जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर सफर में महिला को कोई दिक्कत होती है तो पैनिक बटन दबाते ही उसे तत्काल सहायता मिलेगी, जिससे महिलाएं सफर में असुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. नए बस स्टेशनों के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आप देखते होंगे कि बस स्टेशनों का हाल काफी खराब था लेकिन अब नए बस स्टेशन बनाए गए हैं, वे काफी खूबसूरत हैं.

बता दें कि पिंक बसों में महिला यात्री के साथ ही सहयात्री भी जा सकेंगे. निगम के अधिकारियों ने बताया कि महिला जब इस बात की गारंटी लेगी कि उसे पुरुष से कोई खतरा नहीं है, तभी पिंक बस में सीट मिलेगी. इसके साथ ही रेलवे के एसी कोच की तर्ज पर ही स्लीपर बसों में भी डबल वर्थ की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्री सोते हुए आरामदायक सफर कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details