उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक - लखनऊ समाचार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम योगी ने यूपी पूर्व के पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक जताया है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Dec 21, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया. दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4 बजे दुर्ग में होगा. मोतीलाल वोरा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं. सीएम योगी ने उनके निधने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि " कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी के पूर्व राज्यपाल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है.

वहीं कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोरा के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ''मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे. 92 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी रही, हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए. आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details