उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर हवाई अड्डे को मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा, सीएम योगी ने पीएम का जताया आभार

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jun 24, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 5:32 PM IST

15:50 June 24

यूपी के सीएम योगी ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किए जाने पर खुशी जताई और पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय कैबिनेट का भी धन्यवाद किया.

लखनऊ:कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्रदान किए जाने के निर्णय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश को दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रदान किए हैं. जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एनसीआर क्षेत्र समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेहतर एयर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. वहीं कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को बेहतर एयर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. 

सीएम योगी ने कहा इसके लिए उत्तर प्रदेश की जनता एवं सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. महात्मा बुद्ध के जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण स्थल यहां अवस्थित हैं. इनमें कुशीनगर सहित सारनाथ, श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कौशांबी, संकिसा आदि सम्मिलित हैं. भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी एवं तपस्थली बोध गया भी यहां से दूर नहीं है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महात्मा बुद्ध से जुड़े स्थलों को बौद्ध सर्किट के माध्यम से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध से जुड़े इन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी. इसके लिए कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा. 

कुशीनगर में हवाई अड्डे के संचालित होने पर थाईलैंड, जापान, वियतनाम, म्यांमार, श्रीलंका, ताइवान समेत विश्व के अनेक देशों के बौद्ध धर्म के अनुयायियों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश स्थित बौद्ध स्थलों का भ्रमण करने में सुगमता मिलेगी. 

कुशीनगर एयरपोर्ट की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 590 एकड़ भूमि क्रय करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. भूमि क्रय करने के पश्चात हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 190 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए, भारत सरकार के उपक्रम राइट्स के माध्यम से एयरपोर्ट स्थापना का लगभग 95% कार्य पूर्ण कराया गया. 
 

इन कार्यों में 3200× 45 मीटर का रनवे तथा एसीटी टावर आदि शामिल हैं. कुशीनगर एयरपोर्ट के अग्रेतर विकास के लिए राज्य सरकार ने इस परियोजना को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है. इसके क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ पांच मार्च 2019 को एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था. 

इसके अनुसार राज्य सरकार की समस्त परिसंपत्तियां प्राधिकरण को हस्तांतरित करते हुए आगे का विकास कार्य एवं एयरपोर्ट का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है. 04 अक्टूबर 2019 को परियोजना की हस्तांतरण प्रक्रिया संपन्न हो गई. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार को 20 वर्षों से लंबित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर योजना को धरातल पर उतारे जाने की दिशा में सफलता मिली. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाने से उत्तर प्रदेश में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे.

इसे भी पढे़ं-अब लखनऊ में भी मिलेगा फल, सब्जी और अनाज को ऑर्गेनिक प्रमाणन

 

Last Updated : Jun 24, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details