उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीएचएमसी चुनाव में जीत पर बोले योगी, भाग्यनगर का प्रारंभ हो रहा भाग्योदय - भाग्यनगर

जीएचएमसी के चुनावों में भाजपा की तरफ से सीएम योगी ने हैदराबाद में चुनाव प्रचार किया था. वहां योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने पर हम हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करेंगे. अब (जीएचएमसी) चुनाव के नतीजों में भाजपा की जीत को लेकर सीएम ने योगी ने कहा है कि 'भाग्यनगर का भाग्योदय' हो रहा है.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Dec 4, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ:ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव के नतीजों में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. हालांकि, नतीजों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ही ऊभरी है, लेकिन पार्टी प्रमुख केटी रामाराव ने कहा है कि नतीजे उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को 'भाग्यनगर का भाग्योदय' करार दिया है.

सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "भाग्यनगर" का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है...हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए "भाग्यनगर" की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद.

जीएचएमसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

जीएचएमसी चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं टीआरएस को 55 सीटों पर सफलता मिली है. इसके अलावा एआईएमआईएम को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 2 सीटों पर सफलता मिली है. 1 सीट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, इसकी घोषणा उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद होगी. वहीं जीएचएमसी चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है.

अहम है हैदराबाद नगर निगम चुनाव
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम चार जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, रंगारेड्डी और संगारेड्डी शामिल हैं. इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं तो तेलंगाना की 5 लोकससभा सीटें आती हैं. यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक की साख दांव पर लगी हुई है.

सीएम ने कही थी हैदराबाद का नाम बदलने की बात

बता दें कि जीएचएमसी के चुनावों में भाजपा की तरफ से सीएम योगी ने हैदराबाद में चुनाव प्रचार किया था. वहां रोड़ शो के बाद लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने पर हम हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करेंगे.

भाजपा के कई बड़े नेताओं ने किया था चुनाव प्रचार

गौरतलब है कि सीएम योगी से पहले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और स्मृति ईरानी ने हैदराबाद में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी. प्रकाश जावड़ेकर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे. स्मृति ईरानी भी राज्य की सरकार पर हमलावर रहीं थी.

पिछले चुनाव में भाजपा को मिली थीं चार सीटें
पिछली बार हुए चुनाव में 99 सीटें जीतकर राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने मेयर पद पर कब्जा जमाया था. तब भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं.

इसे भी पढ़ें:-जीएचएमसी चुनाव : सीएम योगी का वादा- हैदराबाद बनेगा भाग्यनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details