लखनऊःसीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रदेश के विकास के लिए 2,250 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजानाएं में लोक निर्माण विभाग की कई योजनाएं शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग की इन योजनाओं से प्रदेश के कई जिलों में विकास होगा. यूपी के विकास की इन परियोजनाओं के लिए 70 फीसदी बैंक से लोन लिया गया है, जबकि 30 फीसदी धनराशि की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है.
'लोक निर्माण विभाग ने किया बेहतर कार्य'
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में सड़कों के विकास के लिए हुए काम की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 2017 में जब हमारी सरकार आई तो हमारे अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की थी. उसके बाद सरकार ने अभियान चलाकर 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया.