गोरखपुर : सावन माह के दूसरे सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक व हवन किया. रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कर उन्होंने देवाधिदेव महादेव से प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के साथ लोक कल्याण की प्रार्थना की. भगवान भोलेनाथ की आराधना सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास के प्रथम तल स्थित शक्तिपीठ में की. सीएम योगी ने भोलेनाथ को बिल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने के बाद दूध, ऋतुफल के रस एवं दूध से रुद्राभिषेक किया. मठ के मुख्य पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी व अन्य आचार्य एवं पुरोहितगण ने महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया.
सावन के दूसरे सोमवार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक
सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राभिषेक व हवन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के साथ लोक कल्याण की प्रार्थना की.
रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की. विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की. यह दूसरा अवसर है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में रुद्राभिषेक का कार्य संपन्न किया है. सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ा था, लेकिन सावन माह की शुरुआत 3 जुलाई दिन मंगलवार को हुई थी. सीएम योगी पिछले 3 दिनों से यानी कि 15 जुलाई की शाम को वह गोरखपुर पहुंचे और महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के साथ, पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों, पार्षदों के साथ बैठक भी की. इसके बाद उन्होंने रविवार को जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनीं और शाम 5:00 बजे, सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल भगवान के नवनिर्मित मंदिर और प्रतिमा का भी उन्होंने अनावरण करने के साथ, समाज में जात-पात के भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया.