लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) के पर्व की हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक है. इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था. सम्पूर्ण भारत में यह पर्व परम्परागत श्रद्धाभाव एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है.
सीएम योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण हेतु समर्पित थे. नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है. विजयादशमी का पर्व हमें आशा, उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देता है.
लखनऊ: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की बधाई - दशहरा 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई दी. सीएम ने कहा कि विजयदशमी का त्योहार अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक है.
विजयादशमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने आतंक, अन्याय एवं अधर्म के पर्याय रावण पर विजय प्राप्त की थी. विजयादशमी शक्ति उपासना का उत्सव है. नवरात्रि के नौ दिन जगदम्बा की उपासना करके भक्तों में शक्ति का संचार होता है. भगवान राम के समय से यह दिन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.
सीएम योगी ने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न वर्गों की सहभागिता से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है. उन्होंने प्रदेशवासियों से इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील भी की है.