उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के फरमान से सूबे के आईएएस अधिकारी हुए नाराज - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने सभी अधिकारियों से यह कहा कि वें अपने तैनाती वाले जिले में चले जाएं. इसके बाद ज्यादातर अधिकारियों में इसकी नाराजगी देखने को मिल रही है.

सीएम योगी के फरमान के बाद अधिकारी वापस चले गए.

By

Published : Feb 2, 2019, 2:23 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद आईएएस अधिकारियों में नाराजगी देखने को मिल रही. आईएएस वीक के दौरान शुक्रवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन में सीएम योगी ने सभी आईएएस अधिकारियों से कहा था कि वह अपने तैनाती वाले जिले में चले जाएं और शनिवार की दोपहर वह उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.

सीएम योगी के फरमान के बाद अधिकारी वापस चले गए.


सीएम योगी के फरमान के बाद अधिकारी वापस चले गए. इसके बाद शनिवार को सीएम योगी अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. एक तरफ आईएएस वीक के दौरान सीएसआई टावर में एसोसिएशन की बैठक चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी जिले के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दे रहे हैं थे. आईएएस अधिकारियों की बैठक के दौरान सीएम योगी के फरमान की चर्चा हुई है.

कई अधिकारियों ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग दो दिन बाद भी हो सकती थी. क्योंकि शनिवार की शाम राजभवन में राज्यपाल राम नाईक आईएएस अधिकारियों को डिनर पार्टी देने वाले हैं. आईएएस अधिकारियों के लिए साल में एक बार तमाम विषयों पर चर्चा परिचर्चा के अलावा आपस मे मिलने का बेहतरीन अवसर भी होता है.


इसी कार्यक्रम के बहाने आईएस अधिकारियों की मुलाकात मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी हो जाती है, लेकिन जब कल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने सभी अधिकारियों से यह कहा कि वें अपने तैनाती वाले जिले में चले जाएं. इसके बाद ज्यादातर अधिकारियों में इसकी नाराजगी देखने को मिल रही है.


इसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन दबी जुबान में जरूर कहते हैं कि यह बात ठीक नहीं है. सीएम को भी इस बात को समझना चाहिए कि जब सूबे की राजधानी लखनऊ में यह कार्यक्रम चल रहा है तो इस प्रकार की वीडियो कांफ्रेंसिंग बाद में भी हो सकती थी. जो बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वह कहना चाहते थे, उसे वहीं पर सम्मेलन के दौरान भी कही जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details