लखनऊ:शामली में रविवार को यमुना नदी में पूजा की सामग्री विसर्जित करने गए 7 युवक डूब गए जिसमें एक युवक ग्रामीणों ने बचा लिया. अभी तक 5 युवकों के शव बरामद हुए हैं. सभी युवक कैराना के मलकपुर गांव के निवासी थे. सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का एलान किया है.
शामली हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, पीड़ितों को 2-2 लाख रुपये देने का एलान
उत्तर प्रदेश में रविवार को हुए दो हादसों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. रविवार को शामली में यमुना नदी में 7 लोग डूब गए थे, जिसमें एक युवक को बचा लिया गया. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
CM योगी
ये भी पढ़ें:शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान
वहीं दूसरी और मथुरा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है और जिलाधिकारी मथुरा से कहा है कि वह घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करें.