उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले यूपी के 15 खिलाड़ी सम्मानित

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 15 खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.

etv bharat
पुरस्कार प्राप्त करता खिलाड़ी.

By

Published : Jan 24, 2020, 2:37 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुल 15 खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मानित हुए सभी खिलाड़ी यूपी के हैं, जिन्होंने देश और विदेश में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में यूपी का नाम रोशन किया है.

पुरस्कार देते सीएम और राज्यपाल.

लक्ष्मण पुरस्कार में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजे जाने वाले खिलाड़ियों में जकार्ता एशियाई खेल के निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी, जैवलिन थ्रोअर, चंदौली के शिवपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कानपुर के अभिषेक यादव, जूनियर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे गोरखपुर के दिवाकर राम, मेरठ के तीरंदाज चमन सिंह, लखनऊ के खिलाड़ी राहुल दुबे, सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी लखनऊ के श्रेयांश कुमार के नाम शामिल रहे. इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय पहलवान बागपत के राजीव तोमर और हापुड़ के निशानेबाज सतेंद्र कुमार को वेटरन वर्ग में लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से मेरठ की पारुल चौधरी, कानपुर की निशानेबाज अमृता पांडेय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय महिला वॉलिबॉल टीम की कप्तान लखनऊ की शिवा सिंह और लखनऊ की ही सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी मरियम खान को लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा गया.

यह भी पढ़ेंः-राज्यपाल और CM योगी ने यूपी दिवस समारोह का किया शुभारंभ

वेटरन वर्ग में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बरेली की रजनी जोशी दीक्षित को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details