उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ पढ़ने आईआईएम पहुंची 'योगी सरकार' - योगी कैबिनेट

सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट रविवार सुबह आईआईएम लखनऊ पहुंची. यहां संस्थान ने योगी सरकार के लिए तीन खास सत्र आयोजित किए हैं, जिसमें योगी कैबिनेट को लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ पढ़ाया जाएगा.

लखनऊ आईआईएम

By

Published : Sep 8, 2019, 11:15 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ सुशासन, प्रबंधन, नेतृत्व कौशल का पाठ पढ़ने के लिए रविवार सुबह आईआईएम लखनऊ पहुंचे. बता दें कि योगी सरकार के लिए संस्थान ने लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तीन खास सत्र आयोजित किए हैं, जिसकी शुरुआत रविवार से हो गई. इसके अलावा दो अन्य सत्र 15 और 22 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे. सीएम सहित प्रदेश सरकार के 56 मंत्री चार बसों में सवार होकर रविवार सुबह 9 बजे आईआईएम के लिए रवाना हुए. सीएम ने सबसे पहले 9:30 बजे ट्रेनिंग मॉड्यूल सेशन का उद्घाटन किया.

यूपी कैबिनेट पहुंची आईआईएम
  • योगी कैबिनेट रविवार सुबह आईआईएम लखनऊ पहुंची.
  • सीएम ने 9:30 बजे ट्रेनिंग मॉड्यूल सेशन का उद्घाटन किया.
  • आईआईएम के प्रोफेसर मंत्रियों को पढ़ाएंगे लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ
  • लीडरशिप डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तीन खास सत्र आयोजित किए जाएंगे.
  • कार्यक्रम में 6 अलग-अलग विषयों पर 6 सेशन आयोजित किए जाएंगे.
  • कार्यक्रम का दूसरा सत्र 15 सितंबर और तीसरा सत्र 22 सितंबर को आयोजित होगा.

मंत्री पढ़ेंगे लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ
इन सत्रों में यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ पढ़ाया जाएगा. यूपी में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब कोई सरकार अपने राजनीतिक नेतृत्व की दक्षता के लिए देश के श्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान में शुमार आईआईएम से प्रशिक्षण लेगी. नए मंत्रियों से बेहतर परिणाम और पुरानों को 'अपडेट' करने के लिए योगी सरकार की पहल पर आईआईएम ने तीन दिन का विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया है. अगले तीन रविवार योगी सरकार के मंत्री इस सत्र का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ें: जेलों में तीसरी आंख से रखी जाएगी कैदियों पर नजर, लगाए जाएंगे 2100 CCTV

ABOUT THE AUTHOR

...view details