उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान मेले का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राजधानी के दादूपुर में बुधवार को किसान मेले का आयोजन होना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान मेले का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

किसान मेले का उद्घाटन
किसान मेले का उद्घाटन

By

Published : Jan 5, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम दादूपुर में बुधवार को होने वाले किसान मेले का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर किसान मेला स्थल पर आज सुबह से ही सरोजिनी नगर उप जिला अधिकारी किंशूक श्रीवास्तव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के आला अधिकारी मौजूद रहे. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

जायजा लेते अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित दादूपुर गांव में नवनिर्मित खेल स्टेडियम के अंदर किसान मेले का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे. इस मेले में कई समूह की महिलाएं भी अपने उत्पाद लेकर पहुंचेंगी, जिनके आने-जाने के लिए व्यवस्था ब्लॉक द्वारा की गई है.

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
किसान मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना मिलते ही प्रशासन के कई अधिकारी सुबह से ही दादूपुर ग्राम सभा में डटे रहे. बुधवार को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस अवसर पर दादूपुर के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों, मजदूरों व गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री के अपने गांव में आने को लेकर लोगों ने बताया कि यह उनकी ग्रामसभा के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा. ग्राम सभा दादूपुर में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आने पर उनके गांव को कई सौगातें मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details