लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत प्रक्षेत्र सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि इस सम्मलेन की मेजबानी करना यूपी के लिए सम्मान और गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रमंडल का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.
इस सम्मलेन से निकलेंगे ठोस निष्कर्ष
सीएम योगी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र समय की कसौटी पर खरा उतरा, यह गर्व का विषय है. अनेकता में एकता भारत की विशेषता है. 130 करोड़ की आबादी वाले देश में सभी को साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती है. सीएम योगी ने कहा कि इस सम्मलेन में ऐसे ठोस निष्कर्ष निकलेंगे, जो संसदीय प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
सदन में जनता का विश्वास बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि कई बार व्यवधान से सदन प्रभावित होता हैं, जिससे आम नागरिक की आस्था भी आहत होती है. सदन में जनता का विश्वास बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे संविधान निर्माताओं ने लोकतंत्र की जिम्मेदारी बचाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका निर्वहन हम सबकी जिम्मेदारी है.