लखनऊः बीजेपी आज अपने नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मना रही है. हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मंगलवार पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह, मंत्री स्वाति सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल रही.
पुष्पांजलि कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के समर्थक थे. वह भारत माता के महान सपूत थे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तुष्टीकरण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने परिकल्पना थी कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके सपने को साकार रूप दिया है. उन्होंने कहा, देश के विकास, भारत की अखंडता के लिए, शिक्षा जगत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योगदान के लिए हम प्रदेशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.