उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दिया आश्वासन, प्राइवेट मंडियों में समर्थन मूल्य से कम पर नहीं होगी खरीद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिया है कि उनके उत्पाद की खरीद सराकर द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत में नहीं होगी. उन्होंने प्राइवेट मंडियों को निर्देशित किया कि वे किसानों की फसल तय एमएसपी दर पर ही खरीदें.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत.
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत.

By

Published : Sep 23, 2020, 1:54 PM IST

लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को किसान की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास परसीएम योगी से मुलाकात की. इस मौके पर किसान नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्याएं और समर्थन मूल्य से कम में अनाज बेचने की समस्याओं को लेकर सीएम को जानकारी दी. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए विधेयकों को लेकर किसान नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हुई.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता से बातचीत.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद राकेश टिकैत ने बताया कि सीएम योगी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से कम दामों में प्राइवेट मंडियां किसानों की फसलों की खरीदारी नहीं करेंगी. अगर कोई प्राइवेट मंडी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से कम में अनाज की खरीदारी करेगी तो संबंधित के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

किसानों की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है, उसमें फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. साथ ही बिजली के बढ़े हुए रेट के सवाल पर भी बात हुई. इन सब समस्याओं पर सीएम योगी ने आश्वासन दिया है. सीएम ने बताया कि अधिकारियों के साथ मीटिंग होती रहेगी. मीटिंग में किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

राकेश टिकैत ने बताया कि सीएम योगी से अच्छी बातचीत हुई. किसानों की समस्याओं को दूर करने को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया है. बिजली पानी से संबंधित समस्याओं को ध्यान से सुना और निराकरण के लिए आश्वासन दिया. राकेश टिकैत के मुताबिक केंद्र सरकार के पेश किए गए विधेयकों के खिलाफ 25 सितंबर से होने वाले प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भी शामिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details