लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के हालात पर चर्चा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ विधान परिषद चुनाव के लिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे गए नामों पर भी मंथन किया.
सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - President Ramnath Kovind
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि सीएम योगी ने पीएम मोदी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
मुलाकात के दौरान मकर संक्रांति के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों पर भी विस्तार से जानकारी दी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सीएम योगी की राष्ट्रपति से यह शिष्टाचार भेंट राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में हुई थी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह को सीएम योगी ने भगवान राम की प्रतिमा भेंट की थी.