लखनऊ : सूबे की राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह से कमान संभाल ली है. पहले उन्होंने लखनऊ की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और उसके बाद कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने निकल पड़े. सीएम योगी ने शनिवार को कोविड नियंत्रण के लिए स्थापित एकीकृत कमांड सेंटर का निरीक्षण किया.
'इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का प्रभावी उपयोग किया जाए'
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. लोक भवन में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बेहतर कोविड प्रबन्धन पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास कोरोना के खिलाफ जंग के लिए बेहतर संसाधन और अनुभव हैं. इसका प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए. सभी जिलों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित हैं. इन सेंटर्स की कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में केन्द्रीय भूमिका है. इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर का बेहतर और प्रभावी उपयोग किया जाए.
लखनऊ समेत चार जिलों में टेलीमेडिसिन की सुविधा मिलेगी
सीएम ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का सर्विलांस, एम्बुलेंस की उपलब्धता, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से संवाद आदि में प्रभावी प्रयोग किया जाए.0 लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कानपुर नगर में कोविड संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने रामा मेडिकल काॅलेज को डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 का उपचार करने के इच्छुक निजी अस्पतालों को इसकी अनुमति देने पर विचार किया जाए.