लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के अवध ग्राम शिल्प में हुनर हाट का उद्घाटन किया. सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.
हुनर हाट का किया उद्घाटन. 21 को खत्म होगा यह मेलादेशभर के हुनर के उत्पादों का मेला राजधानी लखनऊ में शुरू हुआ. यह मेला 21 जनवरी को खत्म होगा. अवध शिल्पग्राम विहार योजना में मेले को लगाया गया है. यह मेला क्राफ्ट्स और क्युनीज का बेहतरीन संगम है. यहां देश के हुनरमंद को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
सीएम ने थपथपाई मंत्री की पीठमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में देश के हुनर को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब यूपी इस मामले में नंबर एक स्थान पर था. पिछली सरकार के उपेक्षित होने की वजह से शिल्पकारों ने अपना मुंह इससे मोड़ लिया, जिससे हमारे शिल्पकार गायब हो रहे थे. प्रधानमंत्री ने उन कारीगरों को अपने उत्पाद को एक उचित प्लेटफार्म तक पहुंचाने का एक मौका दिया है. ठीक इसी तरह से प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना शुरू की है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी इच्छाशक्ति की कमी होने के कारण शिल्पकारों को महत्व नहीं मिल पा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिल्पकारों के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है, जहां उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका भी मिलेगा.