लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को कई महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सरकार के कामकाज के साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे और अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे. प्रमुख रूप से आज जो सीएम की बैठक होनी हैं, उनमें 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' ( Global Investor Summit meeting) के संबंध में बैठक होगी. यह पहली बड़ी बैठक होगी, जिसमें निवेश, प्रस्ताव और इन्वेस्टमेंट लाने पर चर्चा होगी. साथ ही पूर्व में हुए निवेश के एमओयू को लेकर कामकाज को आगे बढ़ाने के निर्देश भी दिए जाएंगे.
इसके अलावा सरकार के कामकाज और ट्रांसफर गड़बड़ी को लेकर मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव गन्ना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा आहूत की गई बैठक के संबंध में चर्चा और बैठक किया जाएगा. इसके बाद सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम, आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित संदर्भों के संबंध में बैठक लेंगे.