लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. सभी राजनीतिक दलों को यहां सत्ता का संचालन करने का अवसर मिला है. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सभी की सरकार रही है. हम सब की जिम्मेदारी है कि इन सरकारों का आकलन करें.
सीएम ने कहा कि आज की आवश्यकता बीजेपी है, लेकिन इस बात का भी अवलोकन होना चाहिए कि बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता बनी है. न केवल वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान हुई है, बल्कि अपनी परंपरागत नीतियों को सबके सामने लाया है. कोरोना के दौरान लोगों के जीवन को बचाया, साथ ही उसकी जीविका को भी बचाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्री इलाज, फ्री जांच, फ्री वैक्सीन, फ्री उपचार मिला है. पहले गरीबों को मकान नहीं मिलता था. आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास गरीबों को मिल रहे हैं और पहले बिजली नहीं मिलती थी. आज सबको बिजली मिल रही है. सीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान वसूली होने लगती थी और पहले सरकार अपने लिए जीती थी. अपने परिवार के लिए जीते थे, लेकिन आज सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है. किसी जाति को केवल लाभ नहीं मिल रहा है.