उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज कानून का है राज, बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता : सीएम योगी

सीएम ने कहा कि यूपी आबादी का सबसे बड़ा राज्य, निशुल्क वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही, गरीबों को आवास, शौचालय दिए जा रहे हैं, शहर से लेकर गांव तक बिजली मिल रही, आज प्रदेश में कानून का राज है. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी मोदी योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सपा बसपा कांग्रेस पर हमला बोला.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Oct 28, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:20 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के गन्ना संस्थान में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. सभी राजनीतिक दलों को यहां सत्ता का संचालन करने का अवसर मिला है. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सभी की सरकार रही है. हम सब की जिम्मेदारी है कि इन सरकारों का आकलन करें.

सीएम ने कहा कि आज की आवश्यकता बीजेपी है, लेकिन इस बात का भी अवलोकन होना चाहिए कि बीजेपी प्रदेश की आवश्यकता बनी है. न केवल वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान हुई है, बल्कि अपनी परंपरागत नीतियों को सबके सामने लाया है. कोरोना के दौरान लोगों के जीवन को बचाया, साथ ही उसकी जीविका को भी बचाया है.

सीएम योगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान फ्री इलाज, फ्री जांच, फ्री वैक्सीन, फ्री उपचार मिला है. पहले गरीबों को मकान नहीं मिलता था. आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास गरीबों को मिल रहे हैं और पहले बिजली नहीं मिलती थी. आज सबको बिजली मिल रही है. सीएम ने कहा कि त्योहार के दौरान वसूली होने लगती थी और पहले सरकार अपने लिए जीती थी. अपने परिवार के लिए जीते थे, लेकिन आज सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है. किसी जाति को केवल लाभ नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP: पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले चीन, पाकिस्तान या अन्य कोई देश भारत के अंदर अतिक्रमण करते थे तो उस समय सभी लोग मौन बने रहते थे. कहते थे कि हमें इस अतिक्रमण का विरोध इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा, लेकिन 2014 के बाद से आप ने बदलते हुए भारत को देखा है. न ही केवल वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बनी है बल्कि आज भारत अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखते हुए दुनिया में एक ताकत के रूप में उभरा है.

योगी ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री अगर 12 बजे सोकर उठेगा तो जनता के बारे में के कैसे सोचेगा? पेशेवर दंगाइयों और अपराधियों की सरपरस्त सरकार हो जाएगी तो सुरक्षा क्या देगी? कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है. ऐसा कांग्रेस, बसपा, सपा की सरकार में हो पाता क्या?

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details