पुलिस मीट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे सीएम योगी - पुलिस मीट प्रतियोगिता का समापन समारोह
16:03 July 20
62 वीं पुलिस मीट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे सीएम योगी
लखनऊ: 62 वीं पुलिस मीट प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर समारोह का समापन किया. 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करने सीएम योगी पहुंचे. 16 जुलाई से 20 जुलाई तक चलने वाली प्रतियोगिता में देशभर के 29 राज्यों के पुलिस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस को 20 साल बाद ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी मिली थी. इस प्रतियोगित का शुभांरभ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया था.
छत्तीसगढ़, बिहार, सीआरपीएफ, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, कर्नाटका, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड समेत 29 पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया था.