लखनऊ : सेंटेनियल स्कूल पर कब्जे के मामले में निलंबित चल रहे पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह (Former Basic Education Officer Vijay Pratap Singh) को मामले में क्लीन चिट देते हुए बहाल कर दिया गया है. इस संबंध में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार (Principal Secretary Basic Education Deepak Kumar) ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इस मामले में निलंबित किए गए राजधानी के पूर्व दो डीआईओएस का भी निलंबन वापस हो चुका है. विजय प्रताप सिंह पर सेंटेनियल स्कूल के भवन पर मेथोडिस्ट प्राइमरी विद्यालय (Methodist Primary School) की मान्यता के मामले में लापरवाही के आरोप निराधार पाए गए हैं.
बता दें, जुलाई 2022 में गोलागंज लखनऊ स्थिति सेंटेनियल स्कूल (Golaganj Lucknow Status Centennial School) के भवन पर मैथोडिस्ट चर्च स्कूल (Methodist Church School) के नाम से कब्जा कर लिया गया था. वहां पर कक्षा 1 से 5 तक की क्लासेस संचालित हो रहे थे. जिसका खुलासा होने के बाद जिलाधिकारी (The District Magistrate had removed illegal encroachment from the school) ने स्कूल पर से अवैध कब्जा हटा दिया था.