लखनऊ : स्कूलों की तरह मदरसों में भी कक्षा एक से लेकर पांच तक के छात्रों की पढ़ाई एक मार्च से शुरू होगी. मदरसा बोर्ड ने सभी जिलों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन्स के तहत क्लास शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना गाइडलाइन्स का करना होगा पालन
कोरोना संक्रमण में कमी के बाद प्रदेश के स्कूलों में अध्यापन कार्य धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं. वहीं प्रदेश के मदरसों में भी पढ़ाई आरम्भ हो गई है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह के अनुसार प्रदेश के मदरसों में मंगलवार से कक्षा छह से मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की पढ़ाई आरम्भ हो गई है. वहीं आगामी एक मार्च से कक्षा एक से लेकर पांच तक के छात्रों की भी पढ़ाई आरम्भ करने के निर्देश दे दिए गए हैं. मदरसों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्रों के बीच में उचित दूरी, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग आदि का पालन कड़ाई से कराने का निर्देश उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से दिया गया है.
पढ़ें -हिंदू-मुस्लिम एकता के ब्रांड एंबेसडर थे मौलाना कल्बे सादिक : महापौर