लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना अंतर्गत समिट बिल्डिंग में माय बार में पार्टी चल रही थी. पार्टी के दौरान अचानक किसी बात को लेकर दो युवतियां एक युवक के साथ भिड़ गईं. देखते ही देखते तीनों के बीच मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट में कुछ और युवक भी शामिल हो गए और एक युवक की सबने मिलकर पिटाई शुरू कर दी. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. वहीं मौके पर खड़ा बार का गार्ड भी तमाशबीन बन देखता रहा. बताया जा रहा है कि युवक बस्ती जिले का रहने वाला है और उसका नाम गौरव है, जिसका युवतियों के साथ कोई विवाद हो गया था. मारपीट में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं बार के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
बार के अंदर हुआ जमकर बवाल, आपस में भिड़े युवक और युवतियां - माय बार लखनऊ
राजधानी के एक बार में चल रही पार्टी के दौरान अचानक दो युवतियां एक युवक पर टूट पड़ीं. काफी देर तक बार में यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बार में चला हाई वोल्टेज ड्रामा
थाना विभूति खंड के समिट बिल्डिंग में माई बार संचालित होता है. हालांकि यह बार बीते 1 महीनों में खूब चर्चा में रहा. कई बार इस बार में मारपीट की घटना हो चुकी है. वहीं देर रात भी एक पार्टी के दौरान बस्ती से आए गौरव सिंह नाम के एक युवक का बार में ही नशे में धुत दो युवतियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. काफी देर तक मारपीट चलती रही. युवक को युवतियों समेत कई लोग मिलकर पीटते रहे, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं थाना प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि अभी पीड़ित युवक की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.