लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना किट घोटाले को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ आप नेता संजय सिंह लगातार थर्मल स्कैनर, पीपीई किट की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सरकार पर हमलावर हैं. वहीं शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जीपीओ पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की तरफ जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर इको गार्डन पार्क पहुंचाया.
लखनऊ: कांग्रेसियों का कोरोना किट घोटाले को लेकर प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प - लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
यूपी सरकार पर कोरोना किट घोटाला का आरोप लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के जीपीओ पर प्रदर्शन किया. जब प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया.
कोरोना किट घोटाला पर कांग्रेस का प्रदर्शन.
डीसीपी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने की मांग कर रहे थे. प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते अनुमति नहीं दी. बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना किट घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की तरफ जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया और बस में बिठाकर इको गार्डन पार्क ले गई.