उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में HIV मरीजों के लिए होगा न्यूक्लिक एसिड टेस्ट

लखनऊ में जल्द ही एचआईवी मरीजों के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की सुविधा शुरू होगी. इससे मरीजों में संक्रमित ब्लड से एड्स फैलने का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा.

shyama mukherjee civil hospital lucknow
श्यामा मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ

By

Published : Nov 19, 2020, 7:58 AM IST

लखनऊ: जिले के सिविल हॉस्पिटल में जल्द ही एचआईवी मरीजों के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्ट यानि नैट की सुविधा शुरू होगी. इससे मरीजों में संक्रमित ब्लड से एड्स फैलने का खतरा लगभग खत्म हो जाएगा. इसके लिए निदेशक ने केजीएमयू वीसी को पत्र लिखकर सैंपल की जांच करने का अनुरोध किया है.

फ्री में होगा नैट टेस्ट
नैट टेस्ट की सुविधा अभी केजीएमयू, एसजीपीजीआइ और लोहिया संस्थान में ही उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सिविल हॉस्पिटल में भी मरीजों को यह सुविधा मिलेगी. जिसके तहत सैंपल को हॉस्पिटल में ही कलेक्ट करने के बाद केजीएमयू में जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच पूरी तरह से फ्री रहेगी और इसका पेमेंट हॉस्पिटल एनएचएम फंड से करेगा. वहीं पैथोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि नैट टेस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन मरीजों को ब्लड चढ़ाया जाता है, उनमें संक्रमित ब्लड से एड्स संक्रमण का कोई खतरा नहीं रह जाएगा.

अनुमति लिए हुआ अनुरोध
डायरेक्टर सिविल हॉस्पिटल डॉ. ज्योत्सना पंत ने बताया कि हमारा लक्ष्य मरीजों को खून के शुद्ध अवयव उपलब्ध कराना है. इसलिए केजीएमयू से नैट टेस्ट के नमूने को जांच की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details