लखनऊ:श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में थायराइड की जांच के लिए 20 दिनों में इकट्ठा किए गए नमूने खराब हो गए हैं. अस्पताल में मौजूद थायराइड की जांच करने वाली मशीन में तकनीकी समस्या के चलते जांच नहीं हो पा रही है. इस वजह से लाए गए नमूनों की जांच नहीं हो सकी. यही कारण रहा कि समय बीतने के कारण नमूने खराब हो गए.
तकनीकी खराबी के चलते मशीन नहीं कर रही काम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में थायराइड की जांच के लिए मौजूद मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है. तकनीकी खराबी के चलते नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है. कई दिनों से एक्सपर्ट मशीन को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद भी मशीन सही नहीं हो सकी है. कुछ समय चलने के बाद वह दोबारा खराब हो जाती है. इसलिए थायराइड जांच के लिए एकत्रित किए गए नमूनों की जांच नहीं हो पा रही है और निर्धारित समय गुजरने के कारण वह खराब हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:रोजगार मेले में शामिल हुए 500 युवा