उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कक्षा 8 तक के छात्रों की नहीं होगी परीक्षा

लखनऊ में सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला किया है.

कक्षा 8 की नहीं होगी परीक्षा
कक्षा 8 की नहीं होगी परीक्षा

By

Published : Mar 31, 2021, 8:04 PM IST

लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल प्रशासन ने कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं का ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है. स्कूल प्रशासन की ओर से बुधवार को यह सूचना जारी की गई. स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि इन छात्रों को पिछले परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर, यूपी में शुरू हुआ फोकस वैक्सीनेशन

इन तारीखों पर शुरू होंगी क्लासेस

कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अप्रैल से ऑफलाइन कराई जाएगी. वहीं स्कूल प्रशासन की ओर से नर्सरी, केजी और कक्षा 1 और 2 का नया शैक्षिक सत्र 5 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की गई है. जबकि कक्षा 3 से कक्षा 9 का नया शैक्षिक सत्र 12 अप्रैल से और कक्षा 10 व कक्षा 12 का नया शैक्षिक सत्र 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा.

राजधानी में मोन्टेसरी की सबसे ज्यादा शाखाएं

सिटी मोंटेसरी स्कूल की राजधानी में सबसे ज्यादा शाखाएं हैं. यहां करीब 56 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के होने के कारण यहां उनकी सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उठते रहे हैं. बीते दिनों स्कूल की महानगर शाखा में कोरोना संक्रमित छात्र और शिक्षक पाए जाने के बाद परिसर को सील कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details