उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीमैप ने फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया नेशनल टेक्नोलॉजी डे - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) ने फेसबुक लाइव के जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया. सीमैप द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए किए गए इस आयोजन में संस्थान के विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों, तकनीक कर्मचारियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया. .

सीमैप ने मनाया नेशनल टेक्नोलॉजी डे
सीमैप ने मनाया नेशनल टेक्नोलॉजी डे

By

Published : May 12, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ: सीएसआईआर की प्रयोगशाला केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया. इस अवसर पर संस्थान की ओर से फेसबुक लाइव के जरिए यह कार्यक्रम किया गया.

केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) ने फेसबुक लाइव के जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया. इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि हनी बी नेटवर्क, सृष्टि, ज्ञान एंड नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. अनिल के गुप्ता रहे.

सीमैप के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार त्रिवेदी ने टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर सीमैप द्वारा ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए संस्थान की प्रौद्योगिकियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीमैप ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए अरोमा मिशन को बढ़ाने में लगातार प्रयासरत है. इसके अलावा नई टेक्नालॉजी के माध्यम से भी हम अपने देश के विकास में काफी हद तक सहयोग दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: छात्रों के लिए रिकॉर्डिंग स्टूडियो में पसीना बहा रहे हैं एकेटीयू के शिक्षक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे प्रो. अनिल के गुप्ता ने 'लेवरेजिंग पीपुल्स नॉलेज और ट्रांसफॉर्मिंग पोस्ट-पेंडेमिक रूरल इंडिया के लिए एंटरप्रेन्योरियल पोटेंशियल' विषय पर व्याख्यान दिया. प्रो. गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 के कारण शहरों से गांव के क्षेत्रों की ओर पलायन की वजह से नए रोजगार के रूप में सूक्ष्म और लघु उद्योग विकसित हो सकते हैं. इसके माध्यम से इन उद्योगों की स्थापना और नई संभावनाएं भी जन्म ले रही हैं. स्थानीय संसाधनों और उससे संबंधित ज्ञान को यदि हम प्रभावी ढंग से उपयोग करें तो गांव से शहरी क्षेत्रों में कई तरह की आपूर्ति श्रंखलाओं को हम पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा अरोमा मिशन फेस 2 का अगला चरण भी कोविड-19 के बाद हमें देखने को मिल सकता है.

सीमैप द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए किए गए इस आयोजन में संस्थान के विद्यार्थियों, वैज्ञानिकों, तकनीक कर्मचारियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और तमाम जानकारियां साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details