लखनऊ :प्रकृति के इस मनमोहक वातावरण में आकर मन को शांति प्राप्त होती है, आजकल हम भौतिक सुखों की ओर अधिक आकर्षित और मानसिक सुखों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में मन को सुख देने वाले ऐसे आयोजनों व अन्य अवसरों की तलाश करते रहना चाहिए. यह बातें मुख्य अतिथि प्रो. आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहीं. सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी (chrysanthemum and coleus flower) का समापन हुआ. इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर और केजीएमयू ट्राॅमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
उन्होंने आशा जताई कि एनबीआरआई के साथ मिलकर लखनऊ विश्वविद्यालय पुष्प कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करने की दिशा में आगे सार्थक पहल करेगा और संस्थान द्वारा किये शोध कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा. समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ट्राॅमा सेंटर, केजीएमयू, लखनऊ ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ तनाव है. ऐसे आयोजन मानसिक तनाव से बचने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कामना की कि सभी लोग फूलों की तरह सदैव खिले रहें. उन्होंने जीवन रक्षा के लिए सड़क नियमों के पालन के लिए भी लोगों का आवाहन किया.