उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिनहट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना कोविड अस्पताल

राजधानी लखनऊ के चिनहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. जहां ऑक्सीजन भी उपलब्धता है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 4:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट स्थित महात्मा गांधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सोमवार को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया. 60 बेड के इस अस्पताल में एल वन अस्पताल की सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

अभी यहां खाली हैं बेड
सोमवार को प्रारंभ किए गए चिनहट के कोविड अस्पताल में फिलहाल अभी बेड खाली है. यहां ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध है. आवश्यक दवाइयां और उपकरण भी अस्पताल में पहुंच गए हैं. अस्पताल को आवश्यक संसाधन भी मुहैया करा दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार

आसपास के लोगों को मिल सकेगा इलाज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड अस्पताल में तब्दील हो जाने से चिनहट और आसपास के लोगों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी. आसपास के संक्रमित लोगों को दवाओं की किट भी यहीं से बांटी जाएगी. इस केंद्र पर जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details