लखनऊ:राजधानी के राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा के आलमनगर फ्लाई ओवर ब्रिज पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. बुद्धेश्वर से पाल तिराहा की ओर आ रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
सलेमपुर पतौरा निवासी राजकमल उर्फ राजा अपनी बहन पूजा और बहनोई रोहित और डेढ़ वर्षीय बेटे आनंद के साथ बाइक से बुद्धेश्वर से पाल तिराहा की ओर आ रहा था. रास्ते में आलमनगर फ्लाई ओवर ब्रिज पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे राजकमल, रोहित और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए और राजकमल के डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे आनंद की मौके पर मौत हो गई.