उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत, 3 घायल - लखनऊ की खबर

राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत.

By

Published : Oct 7, 2019, 5:05 AM IST

लखनऊ:राजधानी के राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा के आलमनगर फ्लाई ओवर ब्रिज पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. बुद्धेश्वर से पाल तिराहा की ओर आ रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

भीषण सड़क हादसे में मासूम की मौत.


सलेमपुर पतौरा निवासी राजकमल उर्फ राजा अपनी बहन पूजा और बहनोई रोहित और डेढ़ वर्षीय बेटे आनंद के साथ बाइक से बुद्धेश्वर से पाल तिराहा की ओर आ रहा था. रास्ते में आलमनगर फ्लाई ओवर ब्रिज पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे राजकमल, रोहित और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गए और राजकमल के डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे आनंद की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: KGMU के 'स्वच्छता सप्ताह' कार्यक्रम में सिखाया गया स्वच्छता का पाठ


इस दौरान राहगीरों ने कार चालक की जमकर पिटाई की और तालकटोरा पुलिस को सौंप दिया. मौके पर क्षेत्राधिकारी बाजार खाला अनिल यादव, इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह और सहादतगंज इंस्पेक्टर महेश सिंह रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details