उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर आज मुख्य सचिव करेंगे बैठक, अफसरों से लेंगे रिपोर्ट - lockdown in up

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी कोरोना को लेकर एक मंगलवार को बैठक करेंगे. इसमें वह कोरोना को लेकर गठित 11 समितियों के सदस्यों ते पूरी रिपोर्ट लेंगे.

hief secretary will hold a meeting
hief secretary will hold a meeting

By

Published : Mar 31, 2020, 10:59 AM IST

लखनऊ:यूपी केमुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी आज यानि मंगलवार को कोरोना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे के चलते आज मुख्य सचिव 11:00 बजे बैठक करेंगे और पूरी रिपोर्ट लेंगे. मुख्य सचिव की बैठक में यूपी में शेल्टर होम में रखे गए लोगों के संबंध में भी चर्चा और फीडबैक लिया जाएगा. शेल्टर होम में रखे गए लोगों की व्यवस्था खाने-पीने की व्यवस्था और चिकित्सीय परीक्षण पर भी रिपोर्ट लेंगे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में हो रही परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज

दरअसल, सीएम योगी आज गाजियाबाद दौरे पर हैं इस दौरान वह 11 समितियों के सदस्यों, 12 नोडल अफसरों, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव वित्त प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव ग्राम विकास, प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, शिक्षा समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इसी के साथ क्वरंटाइन और बाहर से आए लोगों का 14 दिनों का हेल्थ प्रोटोकॉल पालन कराने के निर्देश को लेकर समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं. सभी जिलाधिकारियों व विभागाध्यक्षों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर रिपोर्ट लेंगे.

मुख्य सचिव 12 नोडल अधिकारियों से अब तक कोरोनावायरस को लेकर हुई कार्रवाई पर मुख्य सचिव समीक्षा बैठक करेंगे. बाहर से आने वाले लोगों पर की गई निगरानी, उनके स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य व्यवस्थाओं पर भी रिपोर्ट लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details