लखनऊ: यूपी लॉकडाउन के दौरान निजी अस्पताल बंद किए गए थे. इस कड़ी में निजी अस्पतालों को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए जनहित में फिर से खोलने के संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया है.
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर यह निर्देशित किया है कि निजी चिकित्सालयों को संचालित कराया जाए और शासन के नियमों के अनुसार इलाज सुनिश्चित कराया जाए. राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान निजी चिकित्सालय खोलने की व्यवस्था की जाए. चिकित्सालय के प्रबंधकों को निर्देशित किया जाए कि वे चिकित्सा एवं उपचार के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरण को क्रियाशील रखें.