लखनऊ : कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अफसरों को कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने के सभी जिलाधिकारियों व सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने 16 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद करने और ऑनलाइन क्लासेस चलाकर अध्यापन कार्य कराने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि कोविड कमांड सेंटर पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं. मुख्य सचिव ने कहा कि निगरानी समितियां और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूरी तरह सक्रिय किया जाए. निगरानी समितियां अपना कार्य प्रभावी ढंग से करें. निगरानी समितियां घर-घर संपर्क करके बिना टीकाकरण वाले लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके.