लखनऊ:प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने होली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें, जिससे होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके. इसी के साथ उन्होंने यूपी बोर्ड की शेष परीक्षाओं को पर निगरानी रखकर नकलविहीन संपन्न कराया जाये जाने को भी कहा है.
लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उन्होंने सम्बन्धित मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तालाबों/पोखरों, बंजर, परती एवं चारागाह आदि की भूमि को शत-प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.