लखनऊ:मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक (Divisional Commissioners and DM Weekly Meeting) कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में कृषि, श्रम, नगर विकास, खाद्य एवं रसद, लोक निर्माण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने कहा कि विगत 4 मई को प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुये हैं. कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई, लेकिन मतदान का प्रतिशत कम रहा है.
स्वस्थ लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है, इसलिये शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाये. समय से मतदाताओं के घरों तक पर्चियां पहुंच जायें. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 14वीं किस्त माह जून के मध्य तक आना संभावित है. 14वीं किस्त के लिये ई-केवाईसी को अनिवार्य किया गया है. प्रदेश के अवशेष पात्र कृषकों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से दिनांक 22 मई, 2023 से 10 जून, 2023 तक ग्राम पंचायत स्तर पर ‘पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान’ पूरे प्रदेश में संचालित किया जाये.
इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार से शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 तक बैठक का आयोजन किया जाये. उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों से कहा कि इस अभियान का सफलतापूर्वक संचालन अपनी लीडरशिप में करायें. क्षेत्रीय स्तर पर लेखपाल व अन्य कार्मिकों की उपस्थिति के दृष्टिकोण से उनके क्षेत्र से आच्छादित ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तिथि का निर्धारण कराते हुए समय-सारणी निर्गत कर बैठकों व शिविर का आयोजन कराया जाये. इस बैठक में भूलेख का सत्यापन हेतु लेखपाल, ई-केवाईसी के लिए सीएससी व आधार लिंक नवीन खाता खोलने हेतु पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य है. इसके अलावा ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी/पंचायत सेक्रेटरी, तकनीकी सहायक (कृषि) भी उपस्थित रहेंगे.
बैठक में नये आवेदन लेने के साथ पूर्व से लम्बित आवेदनों का भी निस्तारण कराया जाये. उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व, ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्राम स्तरीय कर्मियों के साथ घर-घर सर्वेक्षण कर ऐसे कृषकों की सूची तैयार करा ली जाये, जो विभिन्न कारणों से इस लाभ से वंचित हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जाये.अटल आवासीय विद्यालयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रवेश हेतु सभी मण्डलों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. सभी विद्यालयों में आगामी जुलाई माह से सेशन शुरू होना है.