उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को मिला एक साल के लिए सेवा विस्तार, सीएम से की मुलाकात

a
a

By

Published : Dec 30, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 10:23 PM IST

17:22 December 30

लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को एक साल के सेवा विस्तार को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में राज्य सरकार के प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी शुक्रवार की शाम मिल गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. मुख्य सचिव को विस्तार मिले या किसी अन्य अफसर को तैनाती मिलेगी, इसको लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. दुर्गा शंकर मिश्रा को ही सेवा विस्तार मिल सकता है, यह सेवा विस्तार फिलहाल तीन से छह महीने का हो सकता है, इन सारी बातों की चर्चा की जा रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अगले साल के महत्व को देखते हुए सरकार ने अपने पूरे एक साल का सेवा विस्तार दिया है. वहीं 1 साल का सेवा विस्तार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की. इस मौके पर दुर्गा शंकर मिश्रा ने उनको अपनी आगामी योजनाओं के विषय में जानकारी दी.


वर्ष 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी सरकार द्वारा 28 दिसंबर 2021 को केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी के लिए कार्यमुक्त करने के साथ ही एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया था. इससे पहले दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. उन्होंने देश भर में मेट्रो रेल के साथ ही स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे जैसी परियोजनाओं के लिए बेहतर काम किया. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्तार के लिए गुरुवार प्रदेश सरकार की ओर से दस्तावेजी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. 24 घंटे के भीतर यानी कि शुक्रवार की शाम को इस बात को लेकर हरी झंडी मिल भी गई. उसके बाद तय हो गया है कि अगले एक साल तक उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के मुखिया के तौर पर दुर्गा शंकर मिश्रा काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : ड्रग माफिया पर रोक लगाने वाली एजेंसी ANTF में संसाधनों का टोटा, पुलिस-STF ने की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : Dec 30, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details