आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने दिए ये दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिए.
Etv Bharat
By
Published : Jun 22, 2023, 10:04 PM IST
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान आकांक्षात्मक जनपदों की तर्ज पर राज्य में जारी आकांक्षात्मक विकासखंडों के सामाजिक-आर्थिक सुधार के नियोजित प्रयासों की दिशा में किए जा रहे कामों की समीक्षा की. जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएम ने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट (मार्च, 22 से मार्च, 23) अच्छे संकेत देने वाली है. इसके अनुसार मार्च, 2022 में मात्र 33 इंडीकेटर्स में 50 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंड संबंधित इंडीकेटर्स के राज्य औसत से ऊपर थे, जबकि मार्च, 2023 में 63 इंडीकेटर्स में 50 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंड संबंधित इंडीकेटर्स के राज्य औसत से ऊपर हो गए हैं. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2022 से मार्च, 2023 के मध्य 07 इंडीकेटर्स में समस्त आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सुधार हुआ है. 50 इंडीकेटर्स में 70 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंडों में सुधार देखने को मिला है.
आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक समीक्षा बैठक.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 99 आकांक्षात्मक विकासखंडों में मैम (मॉडरेट एक्यूट मैलन्यूट्रिशन) बच्चों में कमी दर्ज होना संतोषप्रद है. स्वास्थ्य प्रणाली में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की दर औसतन 70 प्रतिशत से बढ़कर 91 प्रतिशत तक पहुंचना और संस्थागत प्रसव औसतन 44 प्रतिशत से बढ़कर 67 प्रतिशत होना, हमारे प्रयासों के सही दिशा में होने का प्रमाण है. सीएम ने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड के वितरण में औसतन 38 प्रतिशत से 73 प्रतिशत की सार्थक वृद्धि है. इसी प्रकार समस्त 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत क्रियाशील पेयजल व्यवस्था की जा चुकी है. 99 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में निराश्रित गौवंश हेतु गौशालाओं को क्रियाशील हैं और समस्त 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र की स्थापना की जा चुकी है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए. ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक समीक्षा बैठक.
सीएम के अनुसार मार्च 2022 से मार्च 2023 तक ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में जनपद कुशीनगर का विष्णुपुरा विकास खंड सर्वश्रेष्ठ रहा. इसी प्रकार, विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग के अंतर्गत चिकित्सा एवं पोषण में मझगवां (बरेली), शिक्षा में वजीरगंज (बदायूं), कृषि एवं जल संसाधन में भीटी (अम्बेडकर नगर), वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास में फतेहगंज (बरेली) और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के इंडिकेटर पर सोहांव (बलिया) विकास खंड प्रथम स्थान पर रहा. इन सभी विकासखंडों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नियमानुसार प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए. अप्रैल, 2022 से मार्च, 2023 तक ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग के आधार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को ₹2 करोड़ और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग के आधार पर प्रत्येक विषयगत क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को ₹60 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जहां शिक्षकों का अभाव हो वहां तकनीक का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था की दिशा में विचार करना चाहिए. इन कक्षाओं की मॉनीटरिंग भी की जानी चाहिए. आकांक्षात्मक विकास खंड वाले 34 जिलों के प्रभारी मंत्री, जब भी जनपदीय भ्रमण पर जाएं तो इन विकास खंडों की स्थिति का परीक्षण जरूर करें. सीएम फेलो से संवाद करें, प्रगति का अनुश्रवण करें. उन्होंने कहा कि विगत छह वर्ष में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हुआ है. आकांक्षात्मक विकास खंड को केंद्रित रखते हुए ऋण मेले लगाए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षात्मक विकासखंडों का विकास हमारी प्राथमिकता में हैं. इन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत युवा, ऊर्जावान और विजनरी अधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास दिशा-निर्देश
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंड होंगे पुरस्कृत. - मार्च 2022 से मार्च 2023 तक ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा कुशीनगर का विष्णुपुरा विकास खंड (कुशीनगर). - ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को ₹2 करोड़ और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आकांक्षात्मक विकास खंडों को मिलेंगे ₹60 लाख. - आकांक्षात्मक विकास खंडों का समग्र विकास शासन की प्राथमिकता, मैनपॉवर की न रहे कमी. - मार्च, 2022 में मात्र 33 इंडीकेटर्स में 50 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंड संबंधित इंडीकेटर्स के राज्य औसत से ऊपर थे, जबकि मार्च, 2023 में 63 इंडीकेटर्स में 50 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंड संबंधित इंडीकेटर्स के राज्य औसत से ऊपर पहुंचे. - 50 इंडीकेटर्स में 70 से अधिक आकांक्षात्मक विकास खंडों में सुधार. -99 आकांक्षात्मक विकास खण्डों में निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला स्थापित, हर गांव में है जन सेवा केंद्र. -जनपदीय भ्रमण के दौरान आकांक्षात्मक विकास खंडों का निरीक्षण जरूर करें प्रभारी मंत्री.
मोटो जीपी भारत 2023 के टिकट का अनावरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की मेजबानी में पहली बार आयोजित होने जा रही विश्व की सबसे तेज मोटर बाइक रेस 'मोटो जीपी' 2023 के पहले रेस के पहले टिकट का मंगलवार को अनावरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटो जीपी विश्व की सबसे बड़ी, सबसे तेज और पुरानी बाइक रेसिंग प्रतियोगिता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के युवाओं के बीच रोमांच से भरे इस ग्लोबल इंवेंट को लेकर उत्सुकता रहती है. यह दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के असहयोग और उदासीनता के कारण उत्तर प्रदेश में लायी गयी 'फॉर्मूला वन रेस' को मात्र एक बार आयोजित कराकर बन्द कर दिया गया था. यही कारण है कि इस रेस के आयोजक सीईओ कार्मेलो जब गत वर्ष मुझसे मिले थे, तब वे वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश में इस रेस के आयोजन को लेकर सशंकित थे. मैंने उन्हें उत्तर प्रदेश में इस रेस के आयोजन के सम्बन्ध में सरकार के पूर्ण सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिया था. इस मौके पर 'मोटो जीपी भारत 2023' के आयोजनकर्ताओं ने विश्व प्रसिद्ध स्पेनिश राइडर इनिया बास्टियानिनी की ओर से एक हेलमेट मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप भेंट किया तो मुख्यमंत्री ने अपने हस्ताक्षर के साथ एक हेलमेट राइडर बास्टियानिनी को प्रेषित किया.