लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. इस सूचना के बाहर आने के साथ ही यह भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है. ओमप्रकाश राजभर जो कि लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार के इंतजार में लगे हुए हैं उनके मन में सकारात्मक भाव फिर से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, दूसरी ओर मऊ में हुए उप चुनाव में हार का सामना करने वाले दारा सिंह चौहान को भी यह उम्मीद होगी कि उनको यूपी के मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है. फिलहाल यह सब अनुमानों पर आधारित है. सियासी गलियारों में यह सारे अनुमान तब तब लगाए जाते हैं जब-जब मुख्यमंत्री राज्यपाल से मुलाकात करते हैं.
राज्यपाल को पुस्तक भेंट की : इससे पहले दीपावली से पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की थी तब कहा जा रहा था कि धनतेरस के दिन यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. पांच राज्यों में चुनाव परिणाम आने के बाद एक बार फिर से माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और यहां करीब 20 मिनट तक रुके. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को एक पुस्तक भी भेंट की. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनके मुख्यमंत्री से बात हुई है या नहीं इस विषय पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है.